Bihar News| Vaishali News| वैशाली में राजद की पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट, बाइक से आए, पेट्रोल भरवाया, पिस्टल प्वाइंट पर कर्मियों को रखा, फिर?। जहां, वैशाली में बड़ी वारदात हुई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Bihar News| Vaishali News| राजद की पूर्व महिला विधायक प्रेमा चौधरी के पेट्रोल पंप से
जहां, बीती रात राजद की पूर्व महिला विधायक प्रेमा चौधरी के पेट्रोल पंप से अपराधियों ने 42 हजार कैश लूटकर (Former MLA petrol pump robbed at gunpoint in Vaishali) चलते बने। इतना ही नहीं, अपराधी अपाचे बाइक से आए। यह तीन की संख्या में थे। आते ही, अपराधियों ने पंप कर्मचारियों को पिस्टल के प्वाइंट पर लिया। फिर पेट्रोल भरवाए और लूटपाट करते निकल गए।
Bihar News| Vaishali News| बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल पंप में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया
जानकारी के अनुसार, वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर स्थित पेट्रोल पंप पर यह लूट हुई है। जहां, देर रात बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल पंप में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक पर तीन अपराधी थे। दो बाइक से उतर गया। तीसरा बाइक में पेट्रोल डलवाने लगा। मगर, सभी कर्मियों को पिस्टल प्वाइंट पर लेते हुए अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते निकल गए।
Bihar News| Vaishali News| वारदात की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें
घटना का CCTV सामने आया है। जहां, हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट कर नोजल मैन से 42 हजार रुपया लूट लिया। वारदात की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है, उसमें हथियारबंद तीन अपराधी एक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पहले बाइक की टंकी फुल करवाई। इसके बाद जब नोजल मैन ने पैसा मांगा। पिस्तौल के बल पर उसके साथ मारपीट की। उसके पास से 42 हजार कैश छीने, फिर अपराधी फरार हो गए।