Bihar News | पटना में GangWar…कोर्ट जाने के दौरान घात लगाए अपराधियों की कई राउंड फायरिंग…। दो कुख्यात को लगी गोली। Bihar News की सबसे बड़ी खबर सोमवार को पटना से आ रही है। जो आज, सुबह से एकबारगी दहल उठा है। मंगलवार को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग है। मगर, बिहटा से लेकर पटना सिटी तक अपराधियों का बोलबाला पुलिस को खुली चुनौती देती मिल रही है।
Bihar News|पहले, सुबह बैंक खुलते ही महज 6 मिनट में Utkarsh Small Finance Bank से 14 लाख की लूट
पहले, सुबह बैंक खुलते ही महज 6 मिनट में Utkarsh Small Finance Bank से 14 लाख की लूट को नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम देते बाथरूम में कर्मियों और ग्राहकों को लॉक करते फरार हैं….।
Bihar News| ताजा मामला, पटना सिटी से है। यहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों में गैंगवार
वहीं, ताजा मामला, पटना सिटी से है। यहां आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच रोड काली मंदिर के पास दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने आपसी गैंगवार में दो लोगों को गोली मार दिया। GangWar…हो गया है। कई राउंड फायरिंग हुई है।… दो लोगों को गोली मार दी गई है। धांय-धांय की आवाज से पटना सिटी दहल उठा है। जहां,
Bihar News| कुख्यात सूरज गोप गोली और उसका साथी लल्लू को मारी गोली
दिनदहाड़ गैंगवार की घटना के बाद दो लोग गोलियों से जख्मी हैं। दोनों लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैंगवार की वारदात पटना सिटी के चौक पर हुआ है। जहां, थाना क्षेत्र के मंगल तालाब दीरा पर मोहल्ला निवासी कुख्यात सूरज गोप गोली लगने से जख्मी हैं। वहीं, उसके साथी लल्लू को भी गोली लगी है। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरो ने उसे बेहतर इलाज को लेकर निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
Bihar News| सूरज गोप पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, सूरज गोप पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, सूरज गोप की आज कोर्ट में तारीख थी। इसी को लेकर वह दोस्त लल्लू कुमार के साथ बाइक से पटना सिटी व्यवहार न्यायालय जा रहा था।
Bihar News| काली मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने
इसी दौरान काली मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने सूरज पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने सूरज और उसके दोस्त लल्लू पर दर्जनों गोलियां चलाई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लल्लू की मां ने घटना के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।