शादी से इनकार पर खून! पटना में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का सिर सिलबट्टे से कुचला। लिव-इन पार्टनर बना प्रेमिका के गुस्से का शिकार। सिलबट्टे से कुचलकर की हत्या। पटना में मोहब्बत का खौफनाक अंजाम: गर्लफ्रेंड ने सिर फोड़कर मार डाला प्रेमी को।@पटना, देशज टाइम्स |
शादी की बात टालता रहा प्रेमी, प्रेमिका ने रात में सिलबट्टे से कुचल डाला। प्यार में धोखा, मौत से बदला! पटना में दिल दहला देने वाली वारदात। गर्लफ्रेंड बोली – “मैंने अपने प्रेमी की हत्या कर दी” और शव के पास बैठी रही।@देशज टाइम्स |
कंकड़बाग मर्डर केस: 5 साल के रिश्ते का खौफनाक अंत, प्रेमिका गिरफ्तार। पटना में शादी का वादा न निभाने पर प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर दी। सिलबट्टा बना मौत का हथियार, खून से लथपथ कमरे में मिला बॉयफ्रेंड का शव। मोहब्बत से खून तक! पटना की सनसनीखेज़ वारदात ने सबको दहला दिया।@देशज टाइम्स |
पटना में शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का सिर सिलबट्टे से कुचला-हत्या, फिर लोढ़ा व घड़े से वार
पटना, देशज टाइम्स | कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके में एक शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने अपने ही बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमिका ने पहले प्रेमी के सिर को सिलबट्टे से कुचला और फिर लोढ़ा व घड़े से वार किया। वारदात के बाद प्रेमिका ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
कैसे हुई घटना
मृतक युवक का नाम मुरारी कुमार है, जो मोकामा के मोर पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर चार का निवासी था। आरोपी प्रेमिका पूजा कुमारी, मूल रूप से गौरीचक की रहने वाली है और टीपीएस कॉलेज के पास एक किराए के मकान में रहती थी।
दोनों के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध थे और लिव-इन में रह रहे थे। बताया गया कि मुरारी चार साल से शादी का झांसा दे रहा था, लेकिन वादा पूरा नहीं कर रहा था।
देर रात दोनों में शादी को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में पूजा ने सोते समय मुरारी के सिर पर सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात इतनी नृशंस थी कि कमरे की दीवार और बिस्तर खून से सन गए।
घटना के बाद का हाल
हत्या के बाद पूजा शव के पास बैठी रही और पुलिस को फोन कर बोली – मैंने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए pmch भेजा। आरोपी प्रेमिका को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और वैज्ञानिक जांच शुरू की।
कंकड़बाग थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया
कंकड़बाग थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आरोपी युवती से पूछताछ की गई है। पूछताछ में पूजा ने स्वीकार किया कि मुरारी ने दशहरा में शादी का वादा किया था, लेकिन फिर टालमटोल करने लगा। विवाद के बाद गुस्से में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।