Bihar News| बिहार के सरकारी कर्मियों को अब मिलेगा 15 दिन का विशेष अवकाश, करना होगा Anulom@Vilom। जहां, बिहार सरकार ने अपने कर्मचारी को योग के (Government employees of Bihar will now get 15 days special leave) लिए 15 दोनों का विशेष अवकाश देने का फैसला लिया
है। इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। किसी भी विभाग के और वर्ग के सरकारी कर्मचारी योग के लिए इसका लाभ ले सकते हैं। इस फैसले की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को योग अभ्यास केंद्र में रहकर योग करना होगा। किसी भी स्तर के सरकारी कर्मचारी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान उन्हें योग का अभ्यास करना होगा। इसके लिए बिहार सरकार ने विशेष प्रावधान किया है।पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के विपश्यना केंद्र में सरकारी कर्मचारी योग का अभ्यास कर सकते हैं।
यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त है। इसमें दस दिनों की आवासीय सुविधा के साथ 15 दिनों का अवकाश प्रदान किया गया है। पटना के अलावा बोधगया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, चकिया और वैशाली में स्थित केंद्रों में भी जाकर कर्मचारी योग अभ्यास कर सकते हैं।