Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण में अवैध जमाबंदी से सरकार सकते में, जांच के आदेश। जहां, बिहार में जमीन सर्वे का काम लगातार चल रहा है। सरकार ने जहां (Bihar Land Survey|DeshajTimes.Com) आम लोगों को तीन महीनें की मोहलत दी है। वहीं, बिहार में एक नया बखेड़ा खड़ा हुआ है। इसकी जद में अधिकारी भी आएंगें। आम लोग भी आएंगें। जमीन खरीदने-बेचने वाले दोनों होंगे।
वहीं, सरकारी भूमि की अवैध जमाबंदी का बड़ा मामला सामने आने के बाद सरकार सकते में है। इसको लेकर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। वजह यह है कि इस अवैध खेल में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जांच शुरू करते हुए विभिन्न अंचल कर्मियों और पदाधिकारियों की संलिप्तता पर विशेष फोकस बनाएं हुए हैं जहां, ऐसे अधिकारियों या कर्मियों की नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। इसको लेकर,राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने सभी अपर समाहर्ताओं को निर्देश दिए हैं।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
इसके तहत, इस जांच में सेवानिवृत्त और वर्तमान दोनों प्रकार के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावे, अवैध जमाबंदी पाए जाने पर उसे रद किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश है। जइसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि किसके नाम से अवैध जमाबंदी हुई थी। यह किस कार्यकाल में हुई थी।







