back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

Bihar News|Bihar Education Department| अब YouTube से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे@Micro Improvement Project तैयार

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Bihar Education Department| अब You Tube से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे। इसके लिए Micro Improv ement Project तैयार हो गया है। यह सोलह जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसकी (Micro Improvement Project |DeshajTimes.Com) संभावना और तैयारी शिक्षा विभाग की तेज है। जहां…

Bihar News| Bihar Education Department|बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को विज्ञान और गणित में दक्ष बनाने की तैयारी पूरी

बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दक्ष बनाने के लिए अब माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट कारगर साबित होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में इसे बतौर प्रयोग (Micro Improvement Project |DeshajTimes.Com) के तौर पर इम्पिमेंट किया था। जहां, मकसद यह था कि बच्चों की प्रभावित हुई शिक्षण व्यवस्था को पाटा जाए।

Bihar News| Bihar Education Department|सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में

लेकिन, इसके कई लाभकारी फायदे सामने आने के बाद अब केंद्र सरकार की पहल पर वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को दक्ष बनाने के लिए माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट की (Micro Improvement Project |DeshajTimes.Com) शुरूआत स्कूलों में होने जा रही है। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में शैक्षणिक विकास के लिए एक नई और विशेष योजना को लागू किया जा रहा है।

Bihar News| Bihar Education Department| माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत बच्चे हर तरह से बनेंगे दक्ष

जानकारी के अनुसार, माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को हर तरह से दक्ष बनाया जाएगा।छात्रों का शैक्षिक विकास अधिक प्रभावी होगा और वे अपने पाठ्यक्रम को गहराई से समझ पाएंगे। खासकर, विज्ञान और गणित जो छात्रों के लिए कठिन विषय रहे हैं इन्हें आसानी (Micro Improvement Project |DeshajTimes.Com) से समझाना इस प्रोजेक्ट का मुख्य मकसद है जिसके लिए प्रोजेक्ट्स को यूट्यूब पर लाइव बच्चों को दिखाया जाएगा। इससे छात्र और शिक्षक इसे आसानी से देखेंगे और समझकर उसे आत्मसात भी करेंगे। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को एक दीक्षा एप्प भी दिया जाएगा। जो इंस्टाल करके वह आसाानी से प्रोजेक्ट देख सकेंगे।

Bihar News| Bihar Education Department| एक-एक पाठ का बनेगा माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट

प्रत्येक माह विज्ञान और गणित की पाठ्य पुस्तकों में से एक-एक पाठ का माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट बनाया (Micro Improvement Project |DeshajTimes.Com) जाएगा। जिसे सभी विद्यालयों में भेजा जाएगा। इसके तहत कक्षा छह, सात और आठ के बच्चे और शिक्षक इसे तहत तैयारी करेंगे। यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक पाठ्य पुस्तकों के सभी शीर्षकों से संबंधित प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो जाते।

Bihar News| Bihar Education Department| यूट्यूब लाइव के माध्यम से 16 जुलाई को शुरू किया जाएगा

यह प्रोजेक्ट(Micro Improvement Project |DeshajTimes.Com) यूट्यूब लाइव के माध्यम से 16 जुलाई को शुरू किया जाएगा। इस यूट्यूब कार्यक्रम में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,अध्यापक शिक्षा संस्थान के प्राचार्य, जिला शिक्षा समन्वयक, और प्रधानाचार्य सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:  Tejashwi बनें बिहार के ' संता ', नया वाला अवतार देखा क्या?
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें