
पटना-गया फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा: ग्रांड विटारा
पटना/गया। बुधवार की देर रात गया-डोभी फोरलेन (Patna-Gaya Fourlane) पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास करीब 12:45 बजे ग्रांड विटारा कार (Grand Vitara Car) ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान पटना और आसपास के जिलों के सफल कारोबारी (Businessmen) के रूप में हुई है, जो कीटनाशक और कृषि उत्पाद के व्यापार से जुड़े थे। राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया, सुनील कुमार शामिल हैं।
हादसे का कारण
जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार (Over Speeding) में थी और अचानक सामने से गुजर रहे ट्रक के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह ट्रक में फंस गया।
मौके पर अफरातफरी
टक्कर की भीषण आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने क्रेन और गैस कटर की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। शवों की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।