Bihar Politics: यूपी की टोपी बिहार में आई, सियासत गरमाई, ले-लो हरी-हरी टोपी। लाल, काली अब हरी की सियासत गरमाई, ले-लो हरी-हरी टोपी। यूपी से चली टोपी वाली हवा बिहार पहुंच चुकी है। अब टोपी पर बिहार की सियासत नई पारी खेलने उतरी है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
आदित्यनाथ का वह समाजवादियों पर तंज
योगी आदित्यनाथ का वह समाजवादियों पर तंज, लाल टोपी वाले। बाद में, अखिलेश का उसी तंज का जवाब। गंजे क्या पहनेंगे टोपी। काली-काली टोपी। सीधा आरएसएस पर प्रहार। फिर, सीएम योगी को लाल स्पोर्टस कैप में देखना। हवा चली तो अब बिहार पहुंच गई। बिहार में टोपी-टोपी का खेल शुरू हो गया।
हरी टोपी पहनिए। बैज लगाइए।
अब, राजद नए लुक में नजर आएगा। टोपी में। नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए नई गाइडलाइन में हरा गमछा को साइड रखने की नसीहत मिली है। कहा गया है अब हरा गमछा और मुरेठा नहीं। हरी टोपी पहनिए। बैज लगाइए। अब राजद कुछ करे और उसपर बौछार ना हो। अभी तेजस्वी ने एक अपराध की लिस्ट 79 प्वाइंट में क्या जारी की। पूरा जदयू बीजेपी उलट पड़ा। गिनती शुरू हो गया। जंगलराज का जाप शुरू हो गया।
We are watching everything, who is conspiring where…BJP has only one work – to make their own people sit on important posts and make backward people fight among themselves. However, their conspiracies won’t work now, we all are aware of their character,” @yadavtejashwi… pic.twitter.com/mQKJweGPxu
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) September 6, 2024
भाजपा और जदयू की टोपी पर सीधा निशाना
अब नई कवायद भाजपा और जदयू की टोपी पर सीधा निशाना है। तंज यह, तेजस्वी की आरजेडी अपनी छवि सुधार रही है। दरअसल, तेजस्वी की आभार यात्रा से पहले इस गाइडलाइन में राजद कार्यकर्ताओं को हरे गमछे की जगह हरी टोपी और बैज लगाने के लिए कहा गया है।
‘तेल पिलावन और लाठी घुमावन’
राजद के इस फैसले पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीधा हमला बोला। कहा, राजद कभी ‘तेल पिलावन और लाठी घुमावन’ पार्टी के नाम से जानी जाती थी। अब कैरेक्टर थोड़ा बदला हुआ है। जब राजद के कई नेता बिहारी सड़कों पर लफुआगीरी करते थे। आज भी लोगों को वह सब याद है।
सरेआम सड़कों पर बाइयों के नाच
पटना की सड़कों पर सरेआम बाइयों के नाच तक होते थे। तेल पिलावन लाठी घुमावन रैली तो लालू यादव की राजनीति को समझने की सबसे बड़ा उदाहरण है। जमाना बदल गया है। तेजस्वी यादव भी बदलाव के मूड में हैं। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इससे तेजस्वी अपनी दबंगई कल्चर से पीछा छुड़ाना छह रहे हैं।
दस सितंबर से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी आ रहे तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव दस सितंबर से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान कोई भी सभा नहीं होगी। कोई रोड शो का आयोजन नहीं होगा। पार्टी कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा गया है, जो गोपनीय दिशा निर्देश मिलेंगे उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें।
गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रहार किया। कहा, राजद एक संस्कृति है, जो अराजकता, भय और समाज के अंदर उन्माद पैदा करता है। इनके गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं। वे रंगभेद, जाति भेद, क्षेत्रवाद करते रहेंगे। जनता जान गई है कि जो अराजकता उत्पन्न करता है, वह असुर है और असुर कभी मानवता के हित में नहीं हो सकता है।
देख लीजिए ‘हाफ पैंट से फुल पैंट’ में आ गए
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा, समय के साथ परिवर्तन तो होता ही रहता है, अब आरएसएस को देख लीजिए ‘हाफ पैंट से फुल पैंट’ में आ गए। भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के मुद्दों को तूल देते रहते हैं। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर वे चुप्पी साधे हुए हैं।