back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Weather News:बिहार के पटना समेत नौ शहरों में हीट वेव का अलर्ट, सबसे गर्म डेहरी, 24 घंटे में उत्तर पूर्व के जिलों में होगी बारिश

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के दक्षिणी व उत्तर पश्चिम भागों में गर्म पछुआ हवा का चलना जारी है। राज्य के उत्तर पूर्व जिलों में पुरवा का प्रवाह होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

 

प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन के आसार हैं जबकि दक्षिण भाग के पटना, बक्सर, गया, नवादा, औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, अरवल, नालंदा में लू का असर जारी रहेगा।

बिहार के 38 जिलों में फायर अलर्ट घोषित
बिहार के 38 जिलों में गर्मी के बीच फायर अलर्ट जारी किया गया है। इसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 24 घंटे पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखने को कहा गया है। इस दौरा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति खत्म कराने का भी आदेश जारी किया गया है जिससे आग की घटना में राहत एवं बचाव में कोई बाधा नहीं आने पाए। पटना में आग की दो तीन बड़ी घटना के बाद अलर्ट है।

इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो-अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। उत्तर पूर्व बिहार के कई जिलों में 21 अप्रैल तक बारिश एवं मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।

आदेश दिया गया है कि आग की सूचना के बाद तत्काल घटना स्थल पर फायर की गाड़ियों को पहुंचना होगा, इसमें कहीं से कोई देरी नहीं होने पाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गर्मी के बीच गर्म हवा के कारण आग के खतरे को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी को मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। आग की घटना में पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर पूरी सहायता करनी है। उनके लिए पॉलिथिन शीट, नगद अनुदान और कपड़ा एवं बर्तन के लिए अनुदान देने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 44.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री की गिरावट के साथ 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के सारण में अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की वृद्धि के साथ 40.6 डिग्री, रोहतास में 1.2 डिग्री की वृद्धि के साथ 44.0 डिग्री, औरंगाबाद में एक डिग्री की वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान में 43.9 डिग्री, गया में 0.2 डिग्री वृद्धि के साथ 43.1 डिग्री दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:  मुफ्त ज़मीन और दोगुना पैकेज! Bihar में लगाइए उद्योग – पाओ डबल लाभ@दोगुना सब्सिडी और जीएसटी –CM Nitish का नया निवेशकों के लिए औद्योगिक पैकेज- खुला खजाना – मिलेगा विशेष पैकेज

राजस्थान से आ रही गर्म पछुआ हवा है। इसका प्रवाह बक्सर, डेहरी, बांका होते हुए है। उच्च दबाव का क्षेत्र सर्वाधिक गर्म होता है। जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होता है तो इलाके के सामान्य तापमान में चार से पांच डिग्री की वृद्धि होती है जो लू जैसी स्थिति पैदा करती है।

बिहार के 38 जिलों में फायर अलर्ट घोषित
गर्मी के दिनों में तेज गर्म हवा के कारण आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इससे निपटने के लिए 38 जिलों के डीएम को गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें लोगों से अपील करने के साथ प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। पटना में आग की गई घटना हो गई है जिसके बाद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा ने आम जनता से अग्नि-सुरक्षा के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

वहीं अधिकारियों को जवाबदेही के साथ लगाया है। डीएम ने एसओपी जारी करते हुए अधिकारियों को जवाबदेह बनाया है। अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव का काम किया जाए। जहां पर अग्निकांड की बड़ी घटना होगी वहां आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्त्ता को पहुंचना होगा।

 गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग रही हैं।

भीषण गर्मी में जरा सी भी लापरवाही लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। अस्पतालों में आ रहे मरीजों में उल्टी, दस्त, वायरल, पीलिया, गले में संक्रमण, चेस्ट संक्रमण से पीड़ि‍त मरीजों की संख्या अधिक है। बासी भोजन व दूषित पानी के कारण भी लोग का स्वास्थ्य गड़बड़ा रहा है।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें