
Madhubani कहेगा अब जय वंदे मेट्रो ट्रेन…Patna से Madhubani तक दौड़ेगी Hi-tech Vande Metro, सफर होगा सिर्फ 4 घंटे में। यात्रा होगी आरामदायक और तेज। टाइम टेबल जल्द जारी होगा। बिहार को मिलने वाली यह पहली वंदे मेट्रो ट्रेन होगी। पढ़िए देशज टाइम्स, जाग जाइए…
बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन यानी नमो भारत एक्सप्रेस इसी महीने से शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल 2025 को इस आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे ने इस ट्रेन को पटना से मधुबनी रूट पर चलाने की योजना बनाई है।
नमो भारत रैपिड रेल का रैक कुछ ही दिनों में बिहार पहुंचने वाला है, जिसके बाद ट्रायल रन किया जाएगा। मधुबनी में पीएम मोदी द्वारा दी जाने वाली वंदे मेट्रो सौगात देश की पहली इंटरसिटी वंदे मेट्रो होगी, जिसमें नमो भारत रैपिड रेल के रैक का इस्तेमाल किया जाएगा।
फिलहाल, इसी तरह की नमो भारत रैपिड रेल यूपी के मेरठ से दिल्ली के बीच चलाई जा रही है। 2024 में गुजरात के अहमदाबाद से भुज के बीच भी इस तरह की ट्रेन सेवा शुरू की गई थी। अब बिहार के लोग भी वंदे मेट्रो ट्रेन के तेज और आरामदायक सफर का आनंद ले सकेंगे।
यात्रा समय में कमी
अभी पटना से मधुबनी तक एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है।
लेकिन वंदे मेट्रो के शुरू होने के बाद यह दूरी घटकर लगभग 3 घंटे 30 मिनट से 4 घंटे के बीच रह जाएगी।
जल्द जारी होगा रूट और टाइम टेबल
भारतीय रेलवे जल्द ही पटना-मधुबनी वंदे मेट्रो का आधिकारिक रूट और टाइम टेबल भी जारी कर सकता है।