Bihar School Closed | बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी, 18 को खुलेंगे स्कूल, इसबार छात्रों के साथ शिक्षकों की भी रहेंगी छुट्टी| जहां बिहार के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला सामने आया है। जहां, 11 सेे 15 जून तक सभी सरकारी विद्यालयों में भीषण गर्मी को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षक भी (Holiday in government schools of Bihar till June 15) अवकाश पर रहेंगे।
Bihar School Closed | 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद की छुट्टी
जानकारी के अनुसार, 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद की छुट्टी है। लिहाजा अब स्कूल 18 जून को ही स्कूल खुलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने कहा है कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 14 जून तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।
Bihar School Closed | सोमवार से ही बदले हुए टाइम टेबल के हिसाब से
सोमवार से ही बदले हुए टाइम टेबल के हिसाब से स्कूल खुले थे। इधर प्रचंड गर्मी को देखते हुए शासन ने विद्यालय को 8 जून तक बंद कर दिया था। अभी भी गर्मी से राहत नहीं मिलने की वजह से एक बार फिर छुट्टियां बढ़ा दी गई है।