क्या यह सुनियोजित साजिश है? RJD State Vice President बीमा भारती के घर भीषण चोरी, जाते-जाते अपराधियों ने…?
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
Is this a well-planned conspiracy? Major theft in the house of RJD State Vice President Bima Bharti, the criminals did it while leaving...? DeshajTimes.Com
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले विधायकी गई। सांसद बन ना सकीं। अब, घर में चोरी की भीषण वारदात हुई है। चोरों ने घर का कोना-कोना ही नहीं छाना। सबकुछ उठाकर ही नहीं ले गए। बल्कि जाते-जाते CCTV का DVR भी ले गए।
मुख्य बिंदु:
चोरी की घटना – राजद प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास में गुरुवार रात चोरी हुई।
घर खाली होने का फायदा उठाया – जब परिवार भिठ्ठा आवास में था और देखरेख करने वाले गुड़िया मंडल और रामचंद्र मंडल भी मौजूद नहीं थे, तब चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
कीमती सामान चोरी – चोर अष्टधातु की मूर्ति, सोने के गहने, कपड़े, कंबल और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
साजिशन चोरी – अपराधियों ने मुख्य द्वार और चार कमरों के ताले तोड़े और सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए, जिससे पुलिस की जांच प्रभावित हो रही है।
पुलिस की कार्रवाई –
धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया ताकि अपराधियों के सुराग जुटाए जा सकें।
घटना का खुलासा – जब रामचंद्र मंडल शुक्रवार सुबह लौटा, तो उसने मुख्य द्वार अंदर से बंद पाया, फिर गेट फांदकर अंदर जाने पर चोरी का खुलासा हुआ।