मिहिर झा। Bihar News| देखें VIDEO | बिहार में हेलीकॉप्टर, ड्रोन से होगी बालू खनन की मैपिंग, निगरानी@Amendment in Bihar Rules, देखें VIDEO |
बिहार खनिज नियमावली 2019 में हुआ संशोधन : हेलीकॉप्टर और ड्रोन से होगी बालू खनन की मैपिंग और निगरानी| जहां, सरकार ने बालू माफियाओं और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए खनन विभाग के नियमावली में भारी फेरबदल किया गया है। उपमुख्यमंत्री और खनन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि खनन विभाग के संशोधित नियमावली से अवैध बालू निकासी पर लगाम लगेगा और बालू माफियाओं और भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि इस पूरी व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए हेलीकॉप्टर से इसकी निगरानी की जाएगी साथ ही साथ घाट लेने को चारों तरफ साइन बोर्ड लगाना होगा जिसकी मैपिंग ड्रोन के माध्यम से कराई जाएगी।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार के इस पहल से विभागीय राजस्व में भी भारी इजाफा होगा क्योंकि लक्ष्य का 80% राजस्व तो प्राप्त किया जा चुका है लेकिन लक्ष्य के दोगुना से ज्यादा राजस्व प्राप्त करने की दिशा में विभाग काम कर रहा है।