Land Mutation Bribery in Bihar | Jayanagar CI Arrested | Sasaram Data Entry Operator Bribery | Revenue Department Bihar। बिहार में भूमि दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वतखोरी उजागर। जयनगर CI ₹3 लाख और सासाराम डाटा ऑपरेटर ₹1.10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार। 20 लाख की घूस की डील! मधुबनी और सासाराम में रिश्वत लेते अफसरों की धड़पकड़ के बाद अब भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंचेगी जांच!@देशज टाइम्स, ब्यूरो रिपोर्ट।
भू-अंचलों में रिश्वतखोरी पर निगरानी विभाग की कड़ी कार्रवाई
मधुबनी और सासाराम के राजस्व कार्यालयों में जमीन के दाखिल-खारिज (Land Mutation) के नाम पर हो रही रिश्वतखोरी ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) को हिला कर रख दिया है। पटना निगरानी विभाग (Vigilance Department Bihar) ने 24 मई को दो अलग-अलग छापों में:जयनगर के अंचल निरीक्षक (भ्रभ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंचेगी जांच! पहुंचेगी जांच!) अजय मंडल को ₹3 लाख, सासाराम सदर अंचल के डाटा एंट्री ऑपरेटर आकाश कुमार दास को ₹1.10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जयनगर CI ने मांगे थे ₹20 लाख, निगरानी ने पकड़ा ₹3 लाख लेते
जयनगर CI अजय मंडल ने एक जमीन मालिक से 2 कट्ठा भूमि के दाखिल-खारिज के लिए ₹20 लाख की रिश्वत की मांग की थी। पटना की निगरानी टीम ने उसे ₹3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। DSP सुजीत सागर ने बयान में कहा कि “इसमें अकेले CI नहीं, बल्कि राजस्व कर्मचारी और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
सासाराम डाटा एंट्री ऑपरेटर ने माँगी ₹1.10 लाख घूस, निगरानी ने पकड़ा
सासाराम सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर आकाश कुमार दास ने एक युवक पंकज कुमार से दाखिल-खारिज की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए ₹1.10 लाख की घूस मांगी। जबकि DCLR का स्पष्ट आदेश पहले से मौजूद था, फिर भी कार्य नहीं किया जा रहा था। पंकज कुमार की शिकायत पर निगरानी टीम ने उसे भी रिश्वत लेते पकड़ लिया।
दोनों अंचल अधिकारियों पर कार्रवाई, पटना मुख्यालय में भेजा गया
इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए सासाराम के अंचल अधिकारी सुधीर कुमार ओंकारा और जयनगर की अंचल अधिकारी कुमारी सुजाता को पटना मुख्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। दोनों जिलों के समाहर्ताओं को नए अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं।