KK Pathak News| Bihar News| केके पाठक जा रहे लंबी छुट्टी पर…!जहां, बिहार की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी फिलहाल बड़ी खबर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से ही जुड़ी हुई है, जो इन दिनों लगातार (KK Pathak is going on a long vacation) सुर्खियों में हैं। टारगेट पर हैं। काम की लंबी फेहरिस्त को लेकर हैं। काम के बीच टकराव को लेकर विवादों में हैं।
KK Pathak News| Bihar News| ताजा मामला, उनकी लंबी छुट्टी से जुड़ा है।
ऐसे में, ताजा मामला, उनकी लंबी छुट्टी से जुड़ा है। जहां, तीन जून से तीस जून तक केके पाठक छुट्टी पर जा रहे हैं। ऐसे में कयासों का दौर चल पड़ा है। अंदाजा लगना अभी से शुरू है। क्या, छुट्टी से लौंटेंगे भी या…?
KK Pathak News| Bihar News| आगामी 3 जून से 30 जून तक केके पाठक छुट्टी पर रहेंगे?
जानकारी के अनुसार, आगामी 3 जून से 30 जून तक केके पाठक छुट्टी पर रहेंगे। केके पाठक ने छुट्टी का आवेदन दे दिया है। अभी तक मंजूरी मिली है या नहीं, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन, जानकारी यही है कि फिर से स्कूलों की टाइमिंग, स्कूलों की छुट्टी और शिक्षकों को काम पर बुलाने को लेकर कहीं ना कहीं सरकार से जिच है।
KK Pathak News| Bihar News| सरकार के मंत्रियों की नाराजगी की लंबी फेहरिस्त इनके खिलाफ है
सरकार के मंत्रियों की नाराजगी की लंबी फेहरिस्त इनके खिलाफ है। ऐसे में, केके पाठक की अचानक लंबी छुट्टी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं तेज है। फिर शिक्षा विभाग में लौटेंगे या विभाग से सरकार उनकी विदाई कर देगी। कारण, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव भी रिटायर हो रहे हैं। एक्सटेंशन की जद में क्या केके भी हैं?