KK Pathak Big News| चर्चित केके पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी, बने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव….बड़ा तबादला, डॉ. एस सिद्धार्थ बने रहेंगे शिक्षा विभाग के अपर (KK Pathak’s leave from education department, Became Additional Chief Secretary of Revenue and Land Reforms Department) मुख्य सचिव।
KK Pathak Big News| शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला हो गया है। उनका तबादला राजस्व विभाग में कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
KK Pathak Big News| सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार केके पाठक (भाप्रसे) अपर मुख्य सचिव, विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं के के पाठक अगले आदेश तक महानिदेशक, बिपार्ड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् बने रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ (भाप्रसे) अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।