‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
राहुल गांधी जी कोई देशभक्त नहीं हैं और साथ ही उनमें परिपक्वता का अभाव है। वो देश का नेतृत्व करने का सपना देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होने वाला है: श्री @LalanSingh_1 जी, केंद्रीय मंत्री#JDU #NDA #Bihar #LalanSingh pic.twitter.com/X83zNFNpSf
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 10, 2024
देश में, विदेश यात्रा को लेकर हाय-तौबा
वहीं, देश में उनके विदेश यात्रा को लेकर हाय-तौबा मचा है। राहुल गांधी पीएम मोदी का जादू खत्म होने की बात कर रहे। आरक्षण, जातिगत जनगणना, चुनावों में धांधली जैसे मुद्दों पर जमकर अपनी बात रख रहे। ऐसे में, अब राहुल गांधी सीधा ललन सिंह के निशाने पर आ गए हैं।
Janata Dal (United) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान सांसद, मंत्री ललन सिंह (LalanSingh) ने राहुल गांधी के विदेश दौरा पर जमकर हमला बोला है।
ललन सिंह ने कहा, राहुल गांधी कोई देशभक्त नहीं हैं
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कोई देशभक्त नहीं हैं। साथ ही उनमें परिपक्वता का अभाव है। वह अपरिपक्व हैं। वो देश का नेतृत्व करने का सपना देख रहे हैं। जो कभी पूरा नहीं होने वाला है।