Bihar Politics: Lalu Prasad Yadav RJD Meeting: Singapore से लौटे, बरसे Lalu Prasad, कहा, इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे (Lalu Prasad lashed out at RSS) जातिगत जनगणना कराएंगे, बुला ली बड़ी बैठक।
Lalu Prasad Yadav की हुंकार, इनका क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे।
लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि “इन आरएसएस और बीजेपी वालों का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे। इनका क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे। इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।
दो सितंबर को Lalu Prasad Yadav सिंगापुर से लौटे हैं।
जानकारी के अनुसार, दो सितंबर को लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) सिंगापुर से लौटे हैं। वहां दस दिनों तक चेकअप के बाद वतन और बिहार वापसी के साथ ही लालू यादव ने जमकर निशाना साधा है। लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने RSS-BJP पर फिर जमकर हमला बोलते आरक्षण और जातिगत जनगणना को लेकर खूब बरसे।
लालू यादव ने कल चार सितंबर को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक
इधर, आज मंगलवार को राजद ने ऐलान किया कि लालू प्रसाद यादव ने कल बुधवार चार सितंबर को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी चारों एमपी के साथ-साथ सभी विधायक और सभी बिहार विधान परिषद के सदस्यों को भी बुलाया गया है।
तेजस्वी यादव की आभार यात्रा के साथ-साथ
बैठक में तेजस्वी यादव की आभार यात्रा के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं। इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ-साथ तेजस्वी यादव और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
बीमा भारती को लालू प्रसाद यादव ने बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष
वहीं,रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक बीमा भारती को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीमा भारती को इस नई जिम्मेदारी से नवाजा है। बीमा भारती ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरा जदयू से इस्तीफा देकर राजद ज्वॉइन की थी।