
पटना। बिहार विधानसभा के दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में यूं तो तेजस्वी यादव ने पार्टी की कमान संभाल रखी है लेकिन उनके हौसले को बढाने के लिए उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव आ रहे हैं।
लालू यादव बिहार लगभग ढाई साल बाद आने वाले हैं। लालू यादव रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचेंगे । लालू परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद के आने के साथ ही उनकी वापसी को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
लालू यादव रविवार की शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना आएंगी।सूत्रों की मानें तो डाक्टर ने उन्हें पटना आने की इजाजत दे दी है। उन्हें एयर इंडिया के विमान से रविवार को दोपहर दो बजे के आसपास आना है।
खबर है कि लालू प्रसाद करीब ढाई साल बाद 24 अक्टूबर को पटना आने वाले हैं। वह उपचुनाव वाले क्षेत्रों में प्रचार करने भी जा सकते है हालांकि इसे लेकर कुछ तय नहीं किया गया है, क्योंकि राजद सुप्रीमो का इलाज कर रहे
डॉक्टरों ने उन्हें पटना जाने की इजाजत तो दी है लेकिन फिलहाल किसी भी भागमभाग वाले कार्यक्रम से बचने को कहा है, लालू यादव की तबीयत इस बात की इजाजत नहीं दे रही कि वह चुनावी मैदान में उतरे।
राजद के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार लालू तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे, फिलहाल इसको लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।
राजद की तैयारियों के अनुसार दोनों क्षेत्रों में लालू प्रसाद एक ही दिन 27 अक्टूबर को हेलीकाप्टर से जा सकते हैं। खैर लालू चुनावी सभा में भाग ले या न ले लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि लालू पटना आने के बाद भी अपने 10 सर्कुलर आवास में रहेंगे।
चुनाव प्रचार के लिए जाने की बजाय लालू पटना से ही इलेक्शन मैनेजमेंट को देख सकते हैं। इससे तेजस्वी यादव को बड़ा साथ मिल जाएगा।