back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, सिंगापुर जाना हुआ कैंसिल

spot_img
spot_img
spot_img

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रविवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह 4ः00 बजे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रविवार को वह घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे। उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर आया था। इधर, राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कल यानि रविवार को हुए हादसे के बाद उनका सिंगापुर जाने का कार्यक्रम रद हो गया है।

बताया गया है कि लालू की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने ड्राइवर का इंतजार नहीं किया। वह गाड़ी ड्राइव कर पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें:  Bihar के शिक्षा मंत्री को घेरा, 50 छात्रों पर FIR का फेरा...और मांगों Supplementary

लालू यादव 10 सर्कुलर आवास पर सीढ़ियों से उतरते वक्त पैर फिसलने की वजह से गिर गए थे। उनके कमर और कंधे में चोट आई थी। इसके बाद उनका एमआरआई कराया गया। इस दौरान पता चला कि उनके दाएं कंधे में फैक्चर हो गया है। पढ़िए पूरी खबर

राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कल यानि रविवार को हुए हादसे के बाद उनका सिंगापुर जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। लालू यादव पिछले कई सालों से किडनी की समस्या से झेल रहे हैं। उन्हें कीडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाना था। उनका वीजा भी बनकर तैयार था लेकिन इस बीच रविवार की शाम वह अपने घर की सीढ़ियों से गिर गये। उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई, साथ ही कमर में भी हल्का हेयर लाईन फ्रैक्चर हो गया है।राजद सुप्रीमो इसी माह सिंगापुर जानेवाले थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Update: हाय, गर्मी...यह तो शुरुआत है, जल्द @पहुंचेगा 40 डिग्री, जानिए आपके शहर का हाल

कल हुए हादसे के बाद चिकित्सकों ने लालू यादव को एक महीने का रेस्ट करने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि लालू यादव को पहले से ही किडनी, सुगर समेत कई तरह की बीमारी है।ऐसे में उनके शरीर की हडि्डयां कमजोर हो गयी है। जिसे देखते हुए सिर्फ प्लास्टर (कंजरवेटिव ऑपरेशन) किया गया है, इसके लिए उन्हें आराम करना बेहद जरूरी है तभी वह ठीक हो पायेंगे। यही नहीं उन्हें व्हील चेयर की सहायता से ही मूवमेंट करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:  Air India Express की नई Flight, अब Patna - Chennai Direct Flight 30 मार्च से शुरू, जानिए Flight Details

जानकारी के अनुसार, कल हादसे के बाद आनन-फानन में तेजस्वी के पर्सनल डाक्टर माने जाने वाले डेंटिस्ट डा. मोहित के कंकड़बाग स्थित वेल्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से संपर्क किया गया और डा. श्मशुल होदा के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम में 10 सर्कुलर रोड आकर लालू यादव की स्थिति की जानकारी ली। उन्हें कंकड़बाग अस्पताल ले जाया गया और बगल के ईनविजन एमआरआई सेन्टर में टूटे हुए जगह की जांच की गई। इसके बाद उनका प्लास्टर (कंजरवेटिव ऑपरेशन) किया गया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें