नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर कल होने वाले मतदान से पहले ही एनडीए को चेतावनी दे दी है।
तेजस्वी ने कहा है कि अगर 30 अक्टूबर को वोटिंग के दौरान कोई गड़बड़ी हुई तो वे हेलिकॉप्टर से वहां पहुंच जायेंगे। तेजस्वी ने आज यहा पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम अभी हेलिकॉप्टर रखे हुए हैं। कहीं से कोई सूचना मिली तो हम वहां तुरंत पहुंच जायेंगे। हम इस बार चुपचाप बैठने वाले नहीं है।
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए बोला कि नीतीश कुमार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे। प्रतिष्ठा मिट्टी में न मिले इसको लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
यह पूछे जाने पर कि आप कुशेश्वरस्थान और तारापुर दो सीटें जीतकर बिहार में कैसे सरकार बनाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अभी सब बता दें कि काम गड़बड़ हो जाए। मप्र में सरकार कैसे बन गई थी।
तेजस्वी ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में राजद उम्मीदवार की निश्चित तौर पर जीत होगी। अभी इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे। दोनों सीटों पर चुनाव जीतने के लिए पैसे और साड़ी बांटे जा रहे हैं। तेजस्वी ने साड़ी बांटे जाने का एक वीडियो भी दिखाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब की सप्लाई कराई जा रही है। हम बिना सबूत के कोई आरोप नहीं लगाते हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाले उपचुनाव का चुनाव प्रचार थम गया है । प्रत्याशी घर-घर जान कर अब अपने पक्ष में वोट देने की जुगाड में लगे है । दोनों सीटों का मतदान कल यानी 30 अक्टूबर को होगा। इसके बाद मतगणना दो नम्बर को होनी है ।