Bihar News|PatnaNews| बैंक खुलते ही महज 6 मिनट में Utkarsh Small Finance Bank से 14 लाख की लूट की बड़ी वारदात की खबर पटना से है। जहां, अपराधियों ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सभी मास्क लगाए अपराधियों ने बिना सुरक्षा के चल रहे बैंक पर धावा बोला। कर्मियों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद किया और आराम से लूट को अंजाम देकर चलते बने। जहां…
Bihar News|PatnaNews| फाइनेंस बैंक से सोमवार की सुबह बैंक खुलते ही दिनदहाड़ चौदह लाख की लूट
फाइनेंस बैंक से सोमवार की सुबह बैंक खुलते ही दिनदहाड़ चौदह लाख की लूट को अंजाम देते छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने छह मिनट के भीतर 14 लाख लूटकर (Loot of Rs 14 lakh from Patna Utkarsh Small Finance Bank) बिहटा पुलिस को खुली चुनौती दी है। जहां, बिहटा के गोखुलपुर गांव के समीप चेहरे पर मास्क लगाए छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में धावा बोलते हुए चौदह लाख की बड़ी लूट को अंजाम देते फरार हो चुके हैं।
Bihar News|PatnaNews| बैंक में सुरक्षा गार्ड भी नहीं होने की बात सामने आ रही है जहां घुसे अपराधियों ने आते ही
जानकारी के अनुसार, बैंक खुलते ही अपराधियों उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक को निशाना बना लिया। इस दौरान बैंक में सुरक्षा गार्ड भी नहीं होने की बात सामने आ रही है जहां घुसे अपराधियों ने आते ही पिस्टल दिखाते बैंक कर्मचारियों समेत वहां मौजूद ग्राहकों को एक कोने में ले जाकर बाद में बाथरूम में बंद कर दिया। फिर कैश लूअकर वहां से फरार हो गए। बैंक शहर के एकदम अगल कोने में है और सुरक्षा के लिए कोई गार्ड का नहीं होना सवालिया निशान लगा रहा है। जहां,
Bihar News|PatnaNews| बिहटा मार्ग के सभी रास्तों को सील कर छापेमारी
बिहटा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है।अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। राशि का आकलन किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बिहटा मार्ग के सभी रास्तों को सील कर छापेमारी की जा रही है।
Bihar News|PatnaNews| बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र भी अपने दलबल के साथ मौजूद
घटनास्थल पर बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र भी अपने दलबल के साथ मौजूद हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों को पहचान करने में जुटी है। डीएसपी के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि सभी मामलों पर जांच की जा रही है।