Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन पर 21 नए मदरसे बनाएगी सरकार।, देखें VIDEO |
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जहां, बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार का एकबार फिर बड़ा राजनीतिक कैनवास सामने आया है जहां नई समीकरण की उपज के बीच Waqf की जमीन पर 21 नए मदरसे बनाने का ऐलान सरकार ने किया है। देखें VIDEO
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| नीतीश सरकार का बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर बड़ा फैसला
नीतीश सरकार का बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर बड़ा फैसला उस वक्त सामने आया है जहां केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार वक्फ बोर्ड को लेकर कई बिल लाने की तैयारी में है। पूरा देश सजग है। संगठन उठ खड़े हैं। वक्फ बोर्ड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| सरकार का सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड के तहत पंजीकृत संपत्तियों के विकास के लिए
ऐसे में ऐन मौके पर बिहार सरकार का सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड के तहत पंजीकृत संपत्तियों के विकास के लिए बहुउद्देशीय भवन, विवाह भवन, बाजार परिसर और अन्य संरचनाओं के निर्माण की तैयारी बड़ी खबर के साथ सामने है। जहां, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 21 नए मदरसे स्थापित करने का भी निर्णय किया है।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| पटना, पूर्णिया, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, नवादा और सीवान में
पटना, पूर्णिया, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, नवादा और सीवान में 2023-24 में बहुउद्देश्यीय भवन, बाजार परिसर और पुस्तकालय के निर्माण के लिए दस परियोजनाएं प्रस्तावित की गई थी। इन परियोजनाओं के लिए 105.13 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई थी।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| 2024-25 में सीवान और भागलपुर जिलों में
उन्होंने कहा कि 2024-25 में सीवान और भागलपुर जिलों में बहुउद्देशीय भवनों, गेस्ट हाउस, विवाह भवन, वक्फ कार्यालय भवनों और बाजार परिसरों का निर्माण किया जाएगा। बिहार राज्य वक्फ विकास योजना के तहत यह काम किया जा रहा है।
इसके अलावा बिहार राज्य मदरसा सुदृढीकरण योजना (बीआरएमएसवाई) के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 21 नए मदरसे बनाने का फैसला किया है। हाल ही में राज्य में दस मदरसों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| पेयजल, पुस्तकालय, उपकरण, शौचालय, कंप्यूटर साइंस लैब
वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के बारे में राज्य सरकार चिंतित है। बीआरएमएसवाई के तहत मदरसों के बुनियादी ढांचे और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ पेयजल, पुस्तकालय, उपकरण, शौचालय, कंप्यूटर साइंस लैब आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस योजना की शुरुआत 2018-19 में की गई थी। पिछले साल पूर्णिया में दो तथा नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मदरसों के सुदृढ़ीकरण के लिए 32.39 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| पिछले दिनों जब संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बहस चल रही थी
पिछले दिनों जब संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बहस चल रही थी तब एनडीए की सहयोगी जदयू और तेलुगु देशम पार्टी ने इसका समर्थन किया था। जदयू कोटे से मोदी कैबिनेट में मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि इस बिल में कुछ भी ऐसा नहीं है जो देश के अल्पसंख्यकों के अधिकार के विरोध में है।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| टीडीपी के जीएम हरीश ने बिल का समर्थन करते हुए कहा था
वहीं, टीडीपी के जीएम हरीश ने बिल का समर्थन करते हुए कहा था, टीडीपी वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करती है। सुधार लाना और उद्देश्य को सुव्यवस्थित करना सरकार की जिम्मेदारी है। हम विधेयक का समर्थन करते हैं. हमें इसे सलेक्ट कमेटी को भेजने में कोई समस्या नहीं है।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| अल्पसंख्यक विभाग मंत्री जमा खान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया
अल्पसंख्यक विभाग मंत्री जमा खान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि
अल्पसंख्यकों के विकास से संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए बिहार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सृजन स्वतंत्र रूप से वर्ष 1991 में हुआ। वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय भी सभी 38 जिलों में अस्तित्व में आ गया है।
इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के त्वरित निष्पादन के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य 75 प्रखंडों में 75 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों का पदस्थापन वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया एवं शेष प्रखंडों में पद सृजन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला एवं प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालयों में 47 निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति की गई है। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय अन्तर्गत निर्मित विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के शिक्षण एवं आवासन हेतु कुल 481 पदों का सृजन किया गया है।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| विभिन्न जिलों में 05 अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माणाधीन
मंत्री जमा खान ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय, खासतौर पर मुस्लिम समुदाय, शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हैं। हमारी सरकार गरीब अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को जिला मुख्यालय स्थित शैक्षणिक संस्थानों का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए उनके आवासन की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराना चाहती है।
विभाग की ओर से वर्तमान में 50 अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास निर्मित एवं संचालित हैं। इन छात्रावासों में लगभग 5158 छात्र/छात्राएं रह रहे हैं। वर्तमान में विभिन्न जिलों में 05 अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माणाधीन है। शेष जिलों में भूमि की उपलब्धता के लिए विभाग प्रयासरत है।
Bihar News| Bihar Madarsa News| Waqf Board| राज्य कोचिंग योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में
उन्होंने बताया कि राज्य कोचिंग योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लोक सेवा आयोग (प्रारंभिक /मुख्य) परीक्षा, बिहार पुलिस अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा, CAT/MAT परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की गई है। अबतक कुल 15216 (पंद्रह हजार, दो सौ सोलह) छात्रों को कोचिंग की सुविधा प्रदान की गयी, जिसमें 5095 छात्र सफल हुए।