Bihar Train Accident: Magadh Express Accident: बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस (Magadh Express Accident) ट्रेन| बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है।
डीडीयू-पटना रेल खंड पर मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
जहां, बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त (Magadh Express train divided into two parts on Buxar-DDU Patna rail section) हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन के डिब्बे दो हिस्सों में तितर-बितर होकर बंट गए। हादसा, डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास हुआ है।
ट्रेन के कुछ डिब्बे इंजन समेत आगे बढ़ गए
जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन डीडीयू-पटना रेल खंड पर पहुंची। अनायास हादसा हो गया। जहां, ट्रेन के कुछ डिब्बे इंजन समेत आगे बढ़ गए। वहीं जो डिब्बे ट्रेन के बाकी बचे पीछे ही छूट गए। हादसा के बाद रेल प्रशासन के पसीने छूटने लगे। हड़कंप मच गया। हालांकि, किसी तरह की जान-माल की सूचना नहीं है।
रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
जानकारी के मिलते ही मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी पहुंचे। रेल मंत्रालय ने हादसे को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है।