
दानापुर यार्ड में बड़ा ट्रेन हादसा टला! पटरी से उतरी ट्रेन, मचा हड़कंप। 20 दिन में तीसरी घटना! दानापुर में पटरी से उतरी ट्रेन, यात्रियों में दहशत। दानापुर यार्ड में अफरा-तफरी! पटरी से उतरी ट्रेन, गनीमत रही कि बची जानें। रेलवे सुरक्षा पर सवाल! 20 दिन में तीसरी पटरी से उतरी ट्रेन – दानापुर में मचा हड़कंप। दो घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर लौटी ट्रेन – दानापुर हादसे ने खोली रेलवे की पोल। बड़ी लापरवाही या तकनीकी खराबी? दानापुर यार्ड में पटरी से उतरी ट्रेन, जांच शुरू। रेलवे में खतरे की घंटी! दानापुर स्टेशन के पास 20 दिन में तीसरी घटना@पटना,देशज टाइम्स।
दानापुर यार्ड में बड़ा हादसा टला: ट्रेन पटरी से उतरी, अफरा-तफरी,लेकिन बड़ी राहत
पटना, देशज टाइम्स। दानापुर रेल मंडल के दानापुर यार्ड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
रेलवे अधिकारियों ने संभाली स्थिति
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
लगातार बढ़ रहे हादसे
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सही कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे। गौरतलब है कि बीते 20 दिनों में दानापुर स्टेशन के पास यह तीसरी घटना है। बार-बार हो रही इन घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हाई CTR हेडलाइन विकल्प
दानापुर यार्ड में पटरी से उतरी ट्रेन, टला बड़ा हादसा – गनीमत से बाल-बाल बचे यात्री। दानापुर रेल मंडल में तीसरी घटना: फिर पटरी से उतरी ट्रेन, उठे सुरक्षा पर सवाल। पटरी से उतर गई ट्रेन, मची अफरा-तफरी – दो घंटे बाद सामान्य हुई स्थिति।