पटना,देशज न्यूज। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें पुत्र समान और बिहार का युवा नेता बताया है। कोरोना संक्रमित होने पर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। मांझी ने लिखा है कि- धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता।
हालांकि मांझी के कोरोना संक्रमित होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मांझी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। तेजस्वी के ट्वीट पर मांझी के जवाब के बाद एक बार फिर सियासी बाजार में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक चर्चाओं के मुताबिक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो मांझी बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र की सियासत में कद और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।Manjhi said son for Tejaswi।
इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने किसानों के हक के लिए आंदोलन करने की बात भी कही थी। बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन का हिस्सा रहे मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ कर नये सियासी समीकरण के संकेत दिए थे। इसके बाद महागठबंधन में सीटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दे पर उन्होंने महागठबंधन छोड़कर जदयू से तालमेल कर एनडीए का हिस्सा बन गए। बता दें हम नेता जीतनराम मांझी अबतक तीन बार पाला बदल चुके हैं। पिछले दिनों हुए बिहार चुनाव में हम को कुल चार सीटें हासिल हुईं हैं। अब तेजस्वी को बिहार का युवा नेता बताकर मांझी क्या संकेत दे रहे हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। Manjhi said son for Tejaswi।