Patna News: जन सुराज स्थापना (Manoj Bharti of Madhubani became the acting president of Jan Suraj) अधिवेशन में बड़ा एलान, कार्यवाहक अध्यक्ष बने Madhubani के Manoj Bharti।
जहां, पटना में जन सुराज स्थापना अधिवेशन का आज आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती को बनाया गया। मनोज भारती नेतरहाट से पढ़े, IIT कानपुर से पढ़े। IIT दिल्ली से M.Tech किया। भारतीय विदेश सेवा में रहे। कई देशों में भारत के राजदूत भी रहे।
पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को आयोजित जन सुराज स्थापना अधिवेशन में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी के अध्यक्ष की भी घोषणा का दी है।
प्रशांत ने बताया, चुनाव आयोग से जन सुराज पार्टी के तौर पर अनुमति मिल गयी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि सभी अपने बच्चों का चेहरा याद करके बताएं कि उन्होंने पढ़ाई और रोजगार के नाम पर कभी वोट दिया है। स
ब लोग चाहते हैं कि पढ़ाई और रोजगार चाहिए, लेकिन किसी ने इस मुद्दे पर वोट दिया ही नहीं। इन मुद्दों पर वोट देंगे तभी तरक्की होगी। बच्चों की पढ़ाई, युवाओं को पूंजी, वृद्धों को पेंशन, भूमि सर्वे नहीं भूमि सुधार, किसानों की बदहाली दूर करने के लिए किसानों को खेती के लिए मनरेगा से जोड़ दिया जाए। महिलाओं को रोजगार के लिए बैंक से 4 प्रतिशत सालाना ब्याज पर लोन दिया जाएगा।