Bihar News| Nitish Cabinet Meeting News| नीतीश सरकार का लोगों की समस्याओं के समाधान पर पूरा फोकस, सभी जिलों में उद्योग, प्री-पेड मीटर, कृषि फीडर, खेल-खिलाड़ी, सात निश्चय-2। जहां लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। केंद्र में नए सिरे से सरकार बन गई है। बिहार के दोनों प्रमुख दल जदयू और बीजेपी बिहार से दिल्ली तक कर्ता-धर्ता हैं। दोनों जगहों पर सरकारें इन्हीं की है। ऐसे में, अब नीतीश सरकार की जवाबदेही काफी बढ़ गई है। इसी के तहत विकासात्मक कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद के बीच शुक्रवार को नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई।
Bihar News|Nitish Cabinet Meeting News| बैठक में कई अहम फैसले
मंत्रिमंडल सचिवालय ने जैसे ही इसकी सूचना सभी मंत्रियों और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजी पूरा महकमा एकबारगी सकते में आ गया। जहां, नीतीश मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक पंद्रह मार्च को हुई थी। चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व बुलाई गई उक्त बैठक में एक सौ आठ प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। ऐसे में, तीन महीने बाद शुक्रवार को होने वाली बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगें। जहां आज…
Bihar News|Nitish Cabinet Meeting News| नीतीश कुमार ने गुरुवार देर शाम विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार देर शाम विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य निबटाने के निर्देश देते हुए विभिन्न विभागों को आने वाले समय के लिए प्राथमिकता निर्धारित करने पर जोर दिया। लोगों की समस्याओं के समाधान पर पूरा फोकस रखते संवेदनशीलता और पारदर्शिता से कार्य करने की नसीहत दी गई।
Bihar News|Nitish Cabinet Meeting News| सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना
सीएम नीतीश ने स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने, किसानों को दिए जाने वाले कृषि फीडर के कनेक्शन का कार्य तेजी से करने समेत सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना और गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया।
Bihar News|Nitish Cabinet Meeting News| खिलाड़ियों को पंचायत स्तर तक सुविधाएं
इसके तहत खिलाड़ियों को पंचायत स्तर तक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का पुनर्निर्माण के साथ वहां लोगों को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर भी फोकस रहा।
Bihar News|Nitish Cabinet Meeting News| सात निश्चय-2 को लेकर गंभीरता
सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 को लेकर गंभीरता दिखाई। कहा, जो भी बचे हुए कार्य हैं, उसे तेजी से पूर्ण करें। सभी जगह पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। हर घर नल का जल का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो और इस योजना का अनुरक्षण ठीक ढंग से हो इस पर विशेष ध्यान रखें। हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जो कार्ययोजना बनायी गयी है, उसे जल्द पूर्ण करें ताकि किसानों को कृषि कार्य में सुविधा हो और उन्हें इसका लाभ मिले।
Bihar News|Nitish Cabinet Meeting News| ये रहे मौजूदग
बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, नगर विकास एवं आवास मंत्री नीतीन नवीन, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
Bihar News|Nitish Cabinet Meeting News| कल होगी
वहीं, कल की बैठक में नौकरियों और रोजगार का पिटारा खुलेगा। इसके अलावा, किसानों के डीजल अुनदान, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यक्रमों के लिए राशि जारी करने करने के साथ ही विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं के संबंध में निर्णय लिए जाने की संभावना है।