बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का पीएम बनाने की फरियाद अजमेर में ख़्वाजा गरीब नवाज से (Minority Welfare Minister Jama Khan prayed at Khwaja’s Dargah in Ajmer to make Bihar CM Nitish Kumar the PM) की है। उन्होंने दरगाह पर दुआ मांगी है।
मंत्री जमा खान इन दिनों अजमेर के दौरे पर है। इसी दौरान वे अजमेर शरीफ में ख्वाजा की दरगाह पर जियारत के लिए गए थे। चादर पोशी के बाद मंत्री जमा खान ने मीडिया कर्मियों से बात की।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत मेहनत कर रहे हैं। इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। बिहार की तरह देश के विकास की गति तेज हो सके। अपनी इस दुआ को लेकर जमा खान एक बार फिर से चर्चा में हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है। चारों ओर से यह आवाज आ रही है कि एक बार देश की बागडोर नीतीश कुमार के हाथों में दिया जाए। इसलिए उन्होंने भी ख्वाजा से नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए दुआ मांगी है।
उपेंद्र कुशवाहा भी बता चुके हैं पीएम मैटेरियल
जदयू में नीतीश कुमार को पीएम बनाने की इन दिनों होड़ चल रही है। पहले भी कई नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का बयान दे चुके हैं।
इनमें जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल है। शायद इसी वजह से पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा के मुजफ्फरपुर दौरे पर समर्थकों ने कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए होर्डिंग लगाकर बधाई दी थी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं। हालांकि नीतीश कुमार से जब भी यह सवाल पूछा जाता है तो वह इसे हल्के में लेते हैं।