बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी केंद्र की सेना भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर हंगामा जारी है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की। विपक्ष ने ‘प्रधानमंत्री देश बेचना बंद करो’ के नारे भी लगाए। बेरोजगारी को लेकर भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जानकारी के अनुसार,बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष के नेताओं का प्रदर्शन जारी रहा। वामपंथी दलों के सभी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया और अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग की। वामपंथी दलों के विधायकों का कहना था कि अध्यक्ष अग्निपथ को लेकर सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव पारित करे।
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी सदस्यों का जोरदार हंगामा किया। 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नोत्तरकाल से शुरू हुई तो विपक्षी दलों ने इस दौरान जमकर हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा लगातार सदस्यों से अपनी जगह पर बैठने की अपील करते रहे। जब किसी ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्हें फिर दो बजे तक के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा।
वे लगातार चेतावनी देते रहे कि कार्यवाही को बाधित करने वाले विधायकों को सदन से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन विपक्षी सदस्य अग्निपथ स्कीम के खिलाफ लगातार हंगामा करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बार बार आग्रह पर भी विपक्ष लगातार वेल में खड़ा होकर हंगामा करता रहा।
विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव स्वीकार किए जाने और उस पर सदन में बहस की मांग पर अड़ा है। कुछ सदस्यों ने तो आसन पर ही टिप्पणी कर दी। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कार्रवाई की भी धमकी दी। विपक्ष का आरोप है कि कि केंद्र सरकार छात्रों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस योजना के माध्यम से देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। इस पर सदन में चर्चा होनी ही चाहिए।
वहीं आज राजद और कांग्रेस विधायकों ने भी अग्निपथ योजना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राजद पहले दिन से ही इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगा है। वहीं कांग्रेस विधायक भी अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग पहले दिन से ही कर रहे थे। आज सदन शुरू होने के पहले विधायकों ने सदन से बाहर जोरदार हंगामा किया।
सदन की कार्यवाही के दौरान माले विधायक सत्यदेव राम की ओर से हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन सेबाहर निकालने की चेतावनी तक दे दी। सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच भाजपा के विधायक पवन कुमार जायसवाल के सवाल पर सरकार ने दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन में अल्पसूचित प्रश्न काल की शुरुआत की लेकिन विपक्ष के विधायकों ने सवाल नहीं पूछे।
दूसरी ओर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व राजद के तमाम विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर सदन के बाहर जबरदस्त हंगामा किया। रोजगार को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं। माले के विधायकों ने ‘अग्निपथ’ का विरोध करते हुए कहा कि छात्र युवाओं की भावना का सम्मान करें। सरकार देश को कमजोर करना बंद करे। विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर तमाम नारेबाजी की। साथ में ‘जुमलेबाजी बंद करो’ के भी नारे लगाए।
You must be logged in to post a comment.