Bihar News| Patna News| Double Murder| Saw sister in an objec tionable situation with her lover, killed| पटना में एक भाई ने दरिंदगी करते हुए अपनी ही बहन और उसके आशिक की हत्या कर दी।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
चाकू और कांच की बोतल से गला काटा
Murder of lover and girlfriend in Patna। लड़की के भाई ने दोनों की चाकू और कांच की बोतल से गला काट दिया। दोनों के शव खंडहरनुमा एक पुराने मकान से बरामद किया गया है। हत्या की रात भाई ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इससे वह इतना आगबबूला हुआ कि दोनों की हत्या कर दी।
पुलिस थाने में जाकर किया सरेंडर
जानकारी के अनुसार, वारदात बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव का है। 22 वर्षीय विशाल कुमार ने अपनी ही 18 वर्षीय बहन प्रतिमा रानी और उसके प्रेमी बाइस साल के अवनीश कुमार उर्फ रोशन कुमार को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। फिर कांच की बोतल से गोदकर दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने स्वयं पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
जिससे परिवार में तनाव बना हुआ था
फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मकान प्रतिमा के पिता का पुराना घर है, जो अब सुनसान पड़ा था। प्रतिमा और अवनीश के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे, जिससे परिवार में तनाव बना हुआ था।