Bihar News| Patna News| Patna University एकबार फिर सोमवार को सुर्खियों में आ गया है। यहां, पटना बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की पीट-पीटकर ( Patna college student beaten to death) हत्या कर दी गई है। जहां, छात्रों के दो गुटों (Conflict between student Group) के बीच भीषण खूनी झड़प को आधार मानकर पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है या सात आठ की संख्या में मास्क पहने अपराधियों की वारदात में संलिप्तता। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। सिर्फ ब्रेकिंग के तौर पर जो जानकारी मिल रही है वह देशज टाइम्स अपने पाठकों तक पहुंचा रहा है। जहां…इतना है कि हर्ष की हत्या लॉ कॉलेज के कैंपस में कर दी गई है।
Bihar News| Patna News| वारदात के बाद पूरा कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील है
वैसे, वारदात के बाद पूरा कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील है। पांच थानों की पुलिस वहां पहुंची हुई है। फिलहाल शव को जब्त कर पुलिस ने पीएमसीएच (Dead Body In PMCH) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, इस हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश और साजिश भी सामने आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता जहां पुलिस हर एंगिल से मामले की तहकीकात कर रही है। जहां…पुराने विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।
Bihar News| Patna News| लॉ के छात्र हर्ष की पीट-पीटकर हत्या कर
जानकारी के अनुसार, दरअसल, पूरा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है। जहां लॉ के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट को इसकी वजह ठहराया जा रहा है। शव पीएमसीएच में रखा गया है। Patna University में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प की बात सामने आई है। इसमें एक छात्र की मौत हो गई है।
Bihar News| Patna News| छात्र परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रहे थे, तभी
बताया जाता है कि हिंसक झड़प की वारदात उस दौरान हुई जब छात्र परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने पीट पीटकर हर्ष की हत्या कर दी। इस दौरान सभी अपराधी चेहरा छुपाने के लिए मास्क पहने हुए थे। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
Bihar News| Patna News| पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान अपराधियों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
Bihar News| Patna News| एनडीए कैंडिडेट शांभवी चौधरी हर्ष की मौत से बेहद मर्माहत
वहीं,समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट शांभवी चौधरी हर्ष की मौत से बेहद मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि स्तब्ध हूं। समस्तीपुर चुनाव और उससे पहले भी एक भाई के रूप में सदैव हमारे साथ मजबूती से खड़े रहने वाले हर्ष अब हमलोगों के बीच नहीं हैं। पटना लॉ कॉलेज में कुछ हिंसक तत्वों ने उनकी हत्या कर दी है।