इनामी अपराधी, Naxalites, AK-47, 17 top-10 Criminals, मुठभेड़… Bihar Police का आया ‘ सच ‘ | बिहार सरकार ने प्रदेश की विधि-व्यवस्था (Law and Order) को दुरुस्त करने के लिए अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया है। पिछले 40 दिनों में पुलिस ने 1 लाख का इनामी नक्सली, 137 इनामी अपराधी और 17 टॉप-10 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बात की जानकारी एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने शुक्रवार को दी।
नक्सलियों और अपराधियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
पिछले 40 दिनों की कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों और नक्सलियों से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इनमें शामिल हैं:
1 एके-47 राइफल (AK-47 Rifle)
3 एसएलआर राइफल (SLR Rifle)
4 रेगुलर रायफल
986 कारतूस
गया के इमामगंज और जमुई के कटोरिया थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में 4 नक्सली गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से 4 रेगुलर रायफल और 527 कारतूस बरामद हुए।
बिहार में हुई 4 मुठभेड़, एसटीएफ ने भी दिखाई सक्रियता
एडीजी दराद ने बताया कि इस अवधि में 4 मुठभेड़ हुईं।
एसटीएफ (Special Task Force) ने रोहतास के उदवंतनगर में छापेमारी के दौरान 1 एके-47 और 43 गोलियां बरामद की हैं।
एके-47 की बरामदगी के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है कि इसके तार कहां-कहां से जुड़े हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर एडीजी का जवाब
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाल ही में बिहार में 117 आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। इस पर एडीजी दराद ने कहा:
मुख्यालय स्तर से जांच कराने पर केवल 46 घटनाओं की पुष्टि हुई।
बाकी घटनाओं के बारे में कोई प्रमाण या विवरण नहीं मिला।
पुष्टि हुई 46 घटनाओं में भी अधिकतर आपसी रंजिश, लेन-देन विवाद या प्रेम प्रसंग से जुड़ी छोटी-मोटी घटनाएं हैं।
कानून व्यवस्था पर सरकार का फोकस
बिहार सरकार का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि:
संगठित अपराधों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इनामी और कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सख्ती से अभियान चलाए जा रहे हैं।