Bihar News: Patna News: धोबा नदी में स्नान करने के दौरान नौ युवक डूबे, चार की मौत| पटना से बड़ी खबर है। यहां बाढ़ बख्तियारपुर प्रखंड के टेका बीघा टाल में धोबा नदी में स्नान करने के दौरान (Nine youth drowned in Patna’s Dhoba river, four died) नौ युवक डूब गए।
करीब पांच युवक तैरकर निकल गए
इसमें करीब पांच युवक तैरकर निकल गए लेकिन चार युवकों की मौत हो गई। इनके शव की तलाश स्थानीय लोग कर रहे हैं। एक युवक का शव बरामद किया जा चुका है। घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर अंचलाधिकारी और एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।
एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने चार युवकों के डूबने से
एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने चार युवकों के डूबने से मौत की पुष्टि की है। एक शव मिला है। अन्य की तलाश चल रही है। धोबा नदी में सभी युवक स्नान कर रहे थे। मगर जलस्तर में काफी उछाल था। इससे सभी अचानक से डूब गए।
बिजली का पोल पकड़ कर अपनी जान बचाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान अवैध बालू और मिट्टी कटाई से बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा हैं। कई युवकों ने बिजली का पोल पकड़ कर अपनी जान बचाई। वहीं, चार इस अनायास आने वाले गड्डे में समा गए।