back to top
28 सितम्बर, 2024

Bihar News|Sand In Bihar| बिहार में अब Online खरीदिए बालू…घर बैठे होगा Best Quality वाला Home Delivery

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News|Sand In Bihar| बिहार में अब Online खरीदिए बालू…घर बैठे होगा Best Quality वाला Home Delivery| जहां, बिहार सरकार ने अगले तीन महीने में ऑनलाइन बालू खरीद की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। इस नई व्यवस्था के तहत लोग अपने घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर देकर बालू खरीद सकेंगे और यदि बालू की गुणवत्ता खराब होती है तो इसे वापस भी किया जा सकेगा। इस पहल में बाद में ईंट और गिट्टी को भी जोड़ा जाएगा।

Bihar News|Sand In Bihar| उचित दर पर आसानी से सही मात्रा में बढ़िया बालू होगा ऑन लाइन उपलब्ध

जानकारी के अनुसार, यह व्यवस्था खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसएमसी) के माध्यम से हो रहा है। ताकि, आम लोगों को उचित दर पर आसानी से सही मात्रा में बढ़िया बालू उपलब्ध हो सके। उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा और विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि इसका मकसद बालू की अवैध निकासी, ढुलाई और बिक्री पर लगाम लगाना है।

Bihar News|Sand In Bihar| चार महीने में नहीं सुधरने वाले बालू माफियाओं पर कार्रवाई

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि चार महीने में नहीं सुधरने वाले बालू माफियाओं पर कार्रवाई होगी। इस साल सरकार के राजस्व को दोगुना करने का लक्ष्य है। पूरे प्रक्रिया में सुधार के लिए नई नियमावली बना रहे हैं।अवैध खनन की सूचना विभाग के 0612-2215360 नंबर पर दी जा सकती है। यह सात दिन और 24 घंटा कार्यरत है।

Bihar News|Sand In Bihar| फिलहाल राज्य में 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू खनन बंद है।

उन्होंने कहा कि घाटों पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। बिहार में कुल 891 बालू घाट हैं, जिनमें 488 पीला और 403 उजला बालू घाट शामिल हैं। इनमें से 15 जून से पहले 185 घाटों से बालू निकासी हो रही थी। फिलहाल राज्य में 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू खनन बंद है।

Bihar News|Sand In Bihar| सभी जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है,20 ईंच चौड़ी लाल पट्टी की शुरुआत एक जुलाई से

सभी जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि इस अवधि के दौरान अवैध खनन पर पूरी सख्ती रखें। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में चार महीनों के बालू का पर्याप्त भंडारण है, जिसे के-लाइसेंसधारी बेच सकेंगे। इस नई ऑनलाइन प्रक्रिया से लोगों को गुणवत्तापूर्ण बालू की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और साथ ही बालू की अवैध निकासी और बिक्री पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि लघु खनिज लदे वाहनों पर 20 ईंच चौड़ी लाल पट्टी लगाने की शुरुआत एक जुलाई से हो जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -