Bihar News| बिहार के स्कूलों में अब Special Mid Day Meal@नए फ्लवेर के साथ| इसकी तैयारी चल रही है। जहां मध्याह्न भोजन की व्यवस्था बदलने वाली है। विभाग ने नई योजना बना ली है। इसके तहत न्ए स्वाद के साथ अब बच्चों को तिथि के अनुसार मिड डे मिल परोसा जाएगा।
[the_ad id=”84379″]
Bihar News| खास अवसरों पर भोजन की रहेंगी बेहद ही खास तैयारी
जानकारी के अनुसार, खास अवसरों पर भोजन की रहेंगी बेहद ही खास तैयारी। जहां, जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन, जयंती और राज्य स्थापना दिवस जैसे खास मौकों पर बच्चों की थाली में स्पेशल डिस परोसी जाएगी। मध्याह्न भोजन निदेशालय ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। सरकारी स्कूलों में अब तिथि भोजन का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत खास अवसरों पर मुखिया या दूसरे जनप्रतिनिधि के साथ साथ सामाजिक संगठन बच्चों को विशेष खाना खिलाएंगे।
[the_ad id=”84379″]
Bihar News| 100 दिनों की कार्य योजना के तहत
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 100 दिनों की कार्य योजना के तहत शिक्षा सप्ताह उत्सव के रूप में तिथि भोजन के आयोजन को भी शामिल किया है, जिसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम दिए गए हैं। बिहार में इसे तिथि भोजन योजना का नाम दिया गया है। बच्चों को किस तरह का खाना परोसा जाएगा इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किया है।
[the_ad id=”84379″]
Bihar News| सभी जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखा
मध्याह्न भोजन निदेशालय ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखा है। डीईओ को इसे शुरू करने का निर्देश भी दिया है। केंद्र की तर्ज पर स्कूलों में तिथि भोजन के आयोजन को शामिल किया है।
[the_ad id=”84379″]


