
पटना, देशज टाइम्स। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा (Safe Travel for Women) सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को उन्होंने 01 अणे मार्ग से 80 नई पिंक बसों (Pink Buses in Bihar) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग (E-Ticketing System) की सुविधा भी शुरू की गई।
महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर की सुविधा
मुख्यमंत्री ने बसों का निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध सुरक्षा व आरामदायक सुविधाओं की जानकारी ली। यह योजना राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। द्वितीय चरण में शुरू हुई इन 80 पिंक बसों से महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा मिलेगी।
ई-टिकटिंग से मिलेगा लाभ
परिवहन विभाग ने बताया कि अब निगम की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग से पारदर्शिता और सुविधा दोनों मिलेगी। इससे नकदी लेनदेन में कमी आएगी और बस सेवा की आधुनिकता (Modernization of Transport) सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई दिग्गज
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद थे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी
Safe Travel और आर्थिक सशक्तिकरण
नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) द्वारा शुरू की गई यह योजना महिलाओं को सुरक्षित यात्रा (Safe Travel), डिजिटल सुविधा (E-Ticketing) और आर्थिक सशक्तिकरण (Empowerment) की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।