Bihar News|Patna Accident| बस-ट्रक की भीषण टक्कर, उड़े परखच्चे, JCB से निकली चालक की लाश, SI समेत 14 यात्री जख्मी, 8 Critical जहां, पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें बस और ट्रक की भीषण टक्कर में बस चालक बजरंगी तिवारी की मौत हो गई है। वहीं, चुनावी कार्य से पटना आ रहे पालीगंज थाने के एसआई समेत चौदह से अधिक यात्री जख्मी हैं।
Bihar News|Patna Accident| बस के परखच्चे उड़ गए
इनमें आठ की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा, बिक्रम थाना के गोरखरी मोड़ के पास एनएच 139 पर हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, बाद में मलबे में दबे चालक की लाश को पुलिस जेसीबी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bihar News| Patna Accident| बुधवार सुबह करीब 7 बजे
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पालीगंज से पटना जा रही बस की खाली ट्रक जो पालीगंज की तरफ बालू लोड के लिए जा रहा था। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस का चालक स्टेयरिंग से फंसकर दम तोड़ दिया।
Bihar News| Patna Accident| जेसीबी से लाश को बाहर निकाला
बाद में पहुंची विक्रम पुलिस ने जेसीबी से लाश को बाहर निकाला। वहीं, सभी जख्मियों को पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद जाम में कई वाहन फंस गए हैं। दोनों वाहन को किनारे करा पुलिस ने परिचालन शुरु कराया।