पटना में मंगलवार की सुबह सिपारा पुल के पास जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव निवासी चंदन कुमार (20) की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। विरोध में लोगों ने जहानाबाद के धमापुर मोड़ पर शव को रखकर NH-110 को जाम कर दिया।
पटना में रहकर चंदन नालंदा के हिलसा में पढ़ाई करता था। रविवार की शाम को चंदन किसी कार्य से बाहर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। चंदन कुमार किराए के मकान में रहता था। मंगलवार की सुबह चंदन की लाश मिलने परिवार में कोहराम मच गया।
युवक की मौत को जमीन के विवाद से जोड़ते हुए परिजनों ने कहा, कि जमीन विवाद को लेकर ही चंदन की निर्मम हत्या की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, चंदन पढ़ाई में अच्छा था और गांव के सभी लोगों के प्रति उसका आदर और सम्मान था. परिजनों और गांव वाले ने हाईवे जाम करते हुए कहा, पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपी की गिरफ्तारी करे।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह लोगों को यह जानकारी मिलते ही कि एक छात्र की लाश पड़ी है, सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद छात्र परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने जहानाबाद के धमापुर मोड़ पर शव को रखकर NH-110 को जाम कर दिया।
इससे हाईवे काफी लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटना पुलिस (Patna Police) ने परिजनों को शांत कराया। परिजनों का कहना है कि युवक को चाकू से गोदकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उनका कहना है कि इस साजिश में जो भी शामिल होगा जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि वह एक साल पहले ही जहानाबाद से पटना पढ़ाई करने गया था। पटना में वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। परिजनों ने कहा, उनके परिवार को दो बीघा जमीन को लेकर पाटीदार से काफी समय से विवाद चल रहा था। शनिवार के दिन भी दोनों परिवार में झडंप हो गई। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।