दिल्ली और केरल के बाद मंकी पाक्स (Monkey Pox Virus) अब बिहार पहुंच गया है। यहां भी मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू है।
बिहार में भी एक संदिग्ध मरीज के मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (Monky Pox Alert in Bihar) मोड में है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने इस संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिस महिला में मंकीपॉक्स (Monky Pox Alert in Bihar) मिला है। वह पटना सिटी के गुरहट्टा इलाके की रहने वाली है। महिला में मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं। हालांकि, विभाग इसे संदिग्ध मान रहा है। पीएमसीएच की टीम सैम्पल इक्ट्ठा करने के लिए गुरहट्टा स्थित महिला के आवास पर पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
मंकी पाक्स को लेकर बिहार से यह बड़ी खबर है। पटना के पटना सिटी इलाके में इसका एक संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज व उसके संपर्क में आए लोगों के जांच सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मंकीपॉक्स के चार मरीज अब तक देश में सामने आए हैं। दिल्ली में एक और केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं। मंकीपॉक्स के बारे में बताया जाता है कि यह एक वायरस है जो मवेशियों से मनुष्य में फैलता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से यह वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है।
मंकीपाक्स वायरस चेचक की तरह का एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है। इसका पहला मामला साल 1970 में सामने आया था। यह संक्रमण मुख्य रूप से मध्य व पश्चिम अफ्रीका के में होता रहा है। हालांकि, इस साल यह भारत के चार राज्यों में दस्तक दे चुका है।