कैमूर से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां एक बड़ा हादसा हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि हाइवा ने ई-रिक्शा में भीषण टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई वहीं, सात अन्य जख्मी हो गए हैं। इसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, जिले के भभुआ चांद सड़क पर रविवार को एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है। ये सभी लोग सिरबिट से ई रिक्शा से भभुआ आ रहे थे।तभी ये हादसा हो गया।
घटना भभुआ चांद सड़क पर चैनपुर थाना के अमाव गांव के पास घटी।घटना से गुस्साए लोगों ने दो घण्टे तक सड़क जाम रखा। प्रदर्शनकारी परिजनों को मुवावजा,घायलों के सरकारी खर्चे पर इलाज की मांग कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक गिट्टी मिक्सर लदे हाइवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी,जिससे सिरबिट गांव के दिलीप राम,शिवगहन कुशवाहा और मुरही देवी की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।