Bihar Visit 2025: पीएम मोदी 29-30 मई को बिहार में, 29 मई – पटना एयरपोर्ट के नए भवन का शिलान्यास। रात में बिहार में रात्रि विश्राम। 30 मई – बिक्रमगंज, सासाराम में मेगा जनसभा। देखें कहां-कहां होंगे कार्यक्रम।
अब एक नहीं, दो दिन रहेंगे पीएम मोदी बिहार में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) का पहले एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित था, लेकिन अब यह दो दिवसीय दौरे में बदल दिया गया है। इस बदलाव की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि पीएम 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए भवन का शिलान्यास करेंगे और रात में बिहार में रुकेंगे।
30 मई को सासाराम के बिक्रमगंज में बड़ी जनसभा
30 मई को पीएम मोदी सासाराम के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली को 2025 लोकसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल माना जा रहा है। भाजपा ने हजारों कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं, ताकि भीड़ और व्यवस्था को संभाला जा सके। सूत्रों के अनुसार, इस रैली में प्रधानमंत्री एनडीए का चुनावी रोडमैप जनता के सामने रख सकते हैं।
कई मेगा परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी
बिहार को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का तोहफा मिलने की संभावना है। इसके तहत, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास। पटना-सासाराम-वाराणसी-रांची फोरलेन हाईवे, नवीनगर में 600 मेगावाट का पावर प्लांट, बिहटा एयरपोर्ट विस्तार परियोजना, इन परियोजनाओं से बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोनॉमी को नया बल मिलेगा।
पंचायती राज दिवस के बाद दूसरा बड़ा दौरा
प्रधानमंत्री इससे पहले 24 अप्रैल को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभा को संबोधित कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह दूसरा बड़ा सार्वजनिक दौरा है।
राजनीतिक और विकास दोनों मोर्चों पर अहम
बिक्रमगंज की जनसभा से बीजेपी की चुनावी रणनीति का ट्रेलर दिख सकता है। साथ ही, पूर्व और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली परियोजनाओं के जरिए जनता को विकास का संदेश भी दिया जाएगा।