
Bihar News: Mathura police encounter with six dacoits of Bihar, 7 criminals arrested, three shot। Bihar News: Bihar के छह डकैतों से Mathura police की मुठभेड़, 7 अपराधी धराए, तीन को लगी गोली।
थाना गोवर्धन व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम की डकैती की योजना बनाते हुए 07 शातिर/अंतर्राज्यीय बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ तीन अभियुक्तगण हुए घायल सहित सात अभियुक्तगण मौके से गिरफ्तार, गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में #SP_RURAL द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/C38MRJ1R1J
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 29, 2024
वारदात, मथुरा से बिहार अपराध से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। गोवर्धन पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे बिहार समेत सात अन्य अंतर्राज्यीय अपराधियों के साथ भारी मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
छह बिहार के अपराधी हैं। एक गोरखपुर का है।
इसमें से छह बिहार के अपराधी हैं। एक गोरखपुर का है। इनमें से तीन अपराधियों की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। गोवर्धन पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ मुठभेड़ के बाद इन अपराधियों को दबोचा है।
सभी डकैती की योजना बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सभी डकैती की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस की इनसे मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से तीन अपराधी जख्मी हैं।
थाना गोवर्धन व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम की डकैती की योजना बनाते हुए 07 शातिर/अंतर्राज्यीय बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ तीन अभियुक्तगण हुए घायल सहित सात अभियुक्तगण मौके से गिरफ्तार, गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में #SP_RURAL द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/C38MRJ1R1J
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 29, 2024
अन्य चार को भी पुलिस ने दबोचा है। सभी गोवर्धन स्थित कृष्ण सुदामा गौशाला के समीप लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो इन अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से तीन जख्मी हैं।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिषेन ने बताया
एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिषेन ने बताया कि इनके पास से तीन तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा व तीन खोखा कारतूस 315 बोर, एक इनोवा गाड़ी बिना नंबर, डकैती में प्रयोग करने वाले अन्य सामान बरामद हुए है। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
तीन बिहारी अपराधियों को लगी है गोली, चल रहा इलाज
पकड़े गए अपराधियों में मोतिहारी व पूर्वी चंपारण के सुनील राय,राजेश्वर राय, मोहन नट, लोरी महतो, रमेश यादव, सुनील राय निवासी ग्राम आनंद सागर पिपरया थाना भिलाई जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण, अजय पासवान निवासी ग्राम रसूलपुर इंद्रा नगर थाना रामगढ़ जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसमें राजेश्वर राय, सुनील राय, मोहन नट के पैर में गोली लगी है। तीनों जख्मी हैं। उपचार चल रहा है। पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है।