पटना पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है यह घोटाला बहुत कुछ कहता है। शराब और पुलिस की कॉकटेल को बेपर्द करता है। वजह यह, जब्त शराब छिपाते उसे चुराते खुद पुलिसवाले पकड़े गए हैं। यह समझते कि, CCTV में कैद हो जाएंगी हरकत। मगर, अंधाधुंध पैसे और लालच में फिलहाल, महिला दारोगा समेत 3 सस्पेंड कर दिए गए हैं।
महिला दारोगा, दो एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पटना (Bihar Police News), देशज टाइम्स: पाटलिपुत्र थाने में पुलिसवालों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जब्त शराब को थाने से चुपचाप गायब करने का मामला CCTV में कैद हो गया है। महिला दारोगा, दो एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। थाने में ही केस दर्ज कर दिया गया है।
CCTV फुटेज से खुला शराब चोरी का राज
थाने के सरिस्ता में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ कि एएसआई राजेश कुमार टेबल के दराज से शराब की बोतल निकालते नजर आए। पास में ही मुंशी पंकज सिंह बैठे हुए थे, जो इस पूरे घटनाक्रम के गवाह भी बने। महिला दारोगा आशा कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने बरामद शराब को सुरक्षित नहीं रखा, जिससे कुछ बोतलें गायब हो गईं।
शराब की गिनती में हुआ फर्जीवाड़ा
एक हफ्ते पहले पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने शराब बरामद की थी, जिसमें महिला दारोगा भी शामिल थीं। बरामद शराब को थाने लाकर रखा गया था, लेकिन जब्ती सूची से मिलान के दौरान शराब कम पाई गई।मालखाना प्रभारी को शक हुआ, तो उन्होंने CCTV फुटेज खंगाला और सच्चाई सामने आ गई।
सुलह की कोशिश नाकाम, SP सिटी ने की कार्रवाई
शराब गायब होने की जानकारी कई दिनों तक दबाई गई और अंदरूनी सुलह की कोशिश होती रही। लेकिन मामला सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत तक पहुंचा तो उन्होंने खुद थाने जाकर जांच की। पूछताछ, फुटेज की जांच के बाद मामला पूरी तरह साफ हो गया और तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया गया।
इन तीन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई:
इनमें, महिला दारोगा आशा कुमारी समेत एएसआई पंकज सिंह (मुंशी) और एएसआई राजेश कुमार शामिल हैं। तीनों पर विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। पाटलिपुत्र थानेदार की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिन पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।