Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधान सभा चुनाव….लो तैयारी की बज गई डुगडुगी। निकला पोस्टर। 25 से 30 फिर से नीतीश।
कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता।@RahulGandhi जी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
रही बात आरक्षण की तो @narendramodi जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 12, 2024
विधानसभा की बस डुगडुगी बजने ही वाली है
बिहार में (Preparation for Bihar Assembly Election begins) विधानसभा की बस डुगडुगी बजने ही वाली है। भले, चुनाव का समय बिहार में अगले साल की हो। लेकिन, इसबार के दिलचस्प होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है।
नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, जीतनराम माँझी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, विजय सिन्हा, पशुपति पारस इत्यादि के सौजन्य से बिहार में अपराध की बाढ़ और अपराधियों की बहार है।
क्या हो @narendramodi जी, इस जंगलराज में आपको मज़ा आ रहा है ना? चुनाव के वक्त फिर बिहार आकर बोलना कि बिहार का… https://t.co/7feHV5I0kP
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 12, 2024
जानकारी के अनुसार, एक तरफ बिहार के सभी प्रमुख दल, जदयू, बीजेपी, राजद और नए-नए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की तैयारी चुनावी मोड में आ गई है। वहीं, इसको लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
तेजस्वी आभार यात्रा पर हैं। सीएम नीतीश यात्रा पर निकलने वाले हैं। प्रशांत किशोर यात्रा से लौट चुके हैं।
तेजस्वी आभार यात्रा पर हैं। सीएम नीतीश यात्रा पर निकलने वाले हैं। प्रशांत किशोर यात्रा से लौट चुके हैं। ऐसे में, बीजेपी फिलहाल पूरी तरह नीतीश कुमार के कंधे पर है। सियासी पारा हर दिन हाई वोल्टेज से झटके पर झटका दे रहा।
भारत विरोधियों के साथ ‘कांग्रेसी शहजादे’ का ये रिश्ता… आखिर क्या कहलाता है? pic.twitter.com/F3CBSG2YYg
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 12, 2024
राहुल गांधी पर जीतन राम मांझी, सांसद गोपालजी ठाकुर का बड़ा बयान
राहुल गांधी पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान। देशद्रोही हैं। मुकदमा हो। वहीं, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर का बयान..धार्मिक स्वतंत्रता पर राहुल गांधी का बयान संविधान विरोधी है। अपने बयानों के लिए देशवासियों से माफी मांगें राहुल गांधी।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी “सुषुप्त अवस्था” में है। प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि व्यवस्था के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही है लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई एवं तबादला करने की बजाय अपराध… pic.twitter.com/242avHoW29
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2024
2025 में बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर पोस्टरबाजी
इधर, पटना में सनसनी है। अब 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर पोस्टरबाजी करते जदयू कार्यकर्ता ने जो पोस्टर लगवाया है उसमें आने वाले चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री होंगे। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है। इसमें लिखा है, 2025 से 30 फिर से नीतीश।
2025 से 2030 एक बार फिर से नीतीश कुमार।
अगले साल के चुनाव को देखते हुए जदयू का यह पोस्टर युवा जदयू के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ संटू पटेल ने लगवाया है। पोस्टर में स्पष्ट है। 2025 से 2030 एक बार फिर से नीतीश कुमार।
मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का कार्यक्रम तय
जानकारी के अनुसार, आयोग ने इसके लिए सर्वप्रथम मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया जो 29 अक्टूबर से प्रस्तावित है। इसके तहत, मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य शुरू होगा।
29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन होगा
29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन होगा। नए नाम शामिल करने के लिए एक जनवरी, 2025 को योग्य मतदाता होने की अर्हता निर्धारित की गयी है। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर दावा और आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।
24 दिसंबर तक सभी आपत्ति और दावों का निराकरण
जानकारी के अनुसार,फिलहाल बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं। 24 दिसंबर तक सभी आपत्ति और दावों का निराकरण कर लिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को किया जाएगा।