पटना (खगौल), देशज टाइम्स। राजधानी पटना में रविवार की रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। निजी स्कूल के संचालक अजीत कुमार (45 वर्ष) की डीएवी स्कूल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर अजीत की मौके पर ही हत्या कर दी, जब वे स्कूटी से लेखानगर से अपने गांव मुस्तफापुर लौट रहे थे।
Patna School Director Murder | Bullet Points: सिर में गोली, मौके पर ही मौत
पटना के खगौल में निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या। सिर में गोली, मौके पर ही मौत। स्कूटी से घर लौटते वक्त हमला। एक खोखा बरामद, एफएसएल टीम ने की जांच। परिवारिक विवाद हो सकता है कारण। SIT गठित, जल्द खुलासे का दावा
घटना स्थल: डीएवी स्कूल के पास, सगुना-खगौल रोड
वारदात रात करीब 9 बजे की है। अजीत कुमार स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। डीएवी स्कूल (दानापुर-खगौल रोड) के पास अपराधियों ने सिर में गोली मारी। घटना स्थल पर ही मौत, स्कूटी से गिर पड़े।
पुलिस की कार्रवाई और जांच में तेजी
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह, दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज, खगौल थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक खाली कारतूस (खोखा) बरामद हुआ है। एफएसएल टीम ने भी स्थल का निरीक्षण किया है। SIT (विशेष जांच दल) गठित कर जांच तेज कर दी गई है।
हत्या का मकसद: पारिवारिक विवाद की आशंका
सूत्रों के अनुसार अजीत कुमार का घरेलू जीवन विवादों से घिरा हुआ था, उन्होंने करीब 15 वर्ष पहले एक शादीशुदा महिला से विवाह किया था। महिला का पहले पति से एक बेटा, जो उसी के साथ रहता है। अजीत के दो बच्चे हैं, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते वे कुछ समय से अपने पिता के साथ गांव में रह रहे थे।
बीमार पिता से मिलने निकले थे अजीत
रविवार रात अजीत अपने 95 वर्षीय बीमार पिता नरेश चंद्र प्रसाद से मिलने जा रहे थे। लेखानगर स्थित अपार्टमेंट से स्कूटी पर निकले, लेकिन रास्ते में हमला हो गया। राहगीरों ने गोली की आवाज सुनकर पुलिस को दी सूचना।
पुलिस का दावा: जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया:
“मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पारिवारिक विवाद और व्यक्तिगत दुश्मनी को केंद्र में रखकर जांच आगे बढ़ रही है। बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।”