Bihar Police: बिहार के 14 DSP का (Promotion of 14 DSPs of Bihar) प्रमोशन। बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग और प्रमोशन का दौर जारी है। सरकार ने राज्य के 14 डीएसपी का प्रमोशन कर दिया है। इस सभी 14 डीएसपी को सीनियर पुलिस उपाधीक्षक में प्रमोशन दिया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने देर रात इसकी अधिसूचना जारी की है। इसमें एक नाम मधुबनी का भी है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
सभी डीएसपी मूल कोटि के हैं
जानकारी के अनुसार,यह सभी अधिकारी मूल कोटि के हैं। इन्हें वेतनमान स्तर-11 में प्रोन्नति दी गई है। अब ये सभी पुलिस उपाधीक्षक वरीय पुलिस उपाधीक्षक कहे जाएंगे। पदभार ग्रहण करने की तिथि से इन सभी अधिकारियों का वरीय पुलिस उपाधीक्षक का वेतनमान मिलेगा।
सभी डीएसपी राजधानी पटना के अलावे मधुबनी समेत अन्य जिलों में पदस्थापित हैं
प्रमोशन का लाभ पाने वाले ये सभी डीएसपी राजधानी पटना के अलावे मधुबनी समेत अन्य जिलों में पदस्थापित हैं। बिहार सरकार ने राज्य के 14 डीएसपी का प्रमोशन कर दिया है। इस सभी 14 डीएसपी को सीनियर पुलिस उपाधीक्षक में प्रमोशन दिया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने देर रात इसकी अधिसूचना जारी की है। प्रमोशन का लाभ पाने वाले ये सभी डीएसपी राजधानी पटना के अलावा अन्य जिलों में पदस्थापित हैं।
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जिन चौदह डीएसपी को वरीय पुलिस उपाधीक्षक में प्रोन्नति दी गई है, उनमें राजकुमार साह हैं. इसके अलावे संजीत कुमार प्रभात, संजीव कुमार, सिंधु शेखर सिंह, गणपति ठाकुर, सौरभ जायसवाल, अमित कुमार, कुमार सुमित, दिलीप कुमार, रंजन कुमार, अशोक कुमार पांडेय, संतोष कुमार, ओम प्रकाश अरुण और रविशंकर प्रसाद शामिल हैंं।