Bihar News|Phulwarisharif News|पटना में प्रोपर्टी डीलर की घर से बुलाकर हत्या…गर्भवती पत्नी से हुई शाम 7 बजे बात, सुबह 3 बजे मिली लाश पटना बुधवार की सुबह खून से लाल हो उठा। बुधवार की सुबह फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी मनोज यादव के 24 वर्षीय पुत्र और प्रोपर्टी डीलर विकास कुमार की गोली मारकर हत्या के बाद फेंकी (Property dealer murdered in Patna) लाश मिली।
Bihar News|Phulwarisharif News|हत्या की शक विकास के दोस्त सूरज पर है, जिसने
हत्या की शक विकास के दोस्त सूरज पर है, जिसने विकास से दस लाख बतौर उधार लिए थे। इतना ही नहीं, बीती शाम सूरज ने ही विकास को फोन करके घर से बुलाया था, आज सुबह विकास की खून से लथपथ लाश मिली है।
Bihar News|Phulwarisharif News| रात भर घर से गायब होने पर परिजन विकास को फोन घुमाते रहे
जानकारी के अनुसार, रात भर घर से गायब होने पर परिजन विकास को फोन घुमाते रहे। मगर, लगातार उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। बाद में परिजन पुलिस के पास गए जहां खोजबीन जैसे ही शुरू हुई पुलिस को जानकारी मिली और बुधवार की सुबह-सुबह करीब तीन बजे मिशन के पास आहर में विकास की बाइक देख जब पुलिस वहां पहुंची तो बाधार में विकास की लाश पड़ी थी। गोली मार कर उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था।
Bihar News|Phulwarisharif News| फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है। पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, विकास की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे उनकी आखिरी बातचीत हुई थी, तब विकास ने बताया था कि वह सूरज के साथ है। परिवार का आरोप है कि सूरज ने ही विकास की हत्या की है। विकास की एक साल पहले शादी हुई थी। फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है। पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है।