Bihar Education Department: लाल कलम…बिहार के स्कूलों के नाम से हटेंगे जाति सूचक शब्द| जहां, बिहार सरकार ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए (Schools| DeshajTimes.Com) बड़ा फैसला किया है। शिक्षण गुणवत्ता सुधारने और छात्रों की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने आरडीडीई, डीईओ (Red pen in Bihar, words indicating caste will be removed from the names of schools) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब से कक्षा 1 से 8 के छात्रों के गृह कार्य और कक्षा कार्य का मूल्यांकन लाल पेन से किया जाएगा।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
इस दिशा में उठाए गए कदम से शिक्षा में सुधार की उम्मीद की जा रही है। शिक्षा विभाग ने ‘शिक्षक मार्गदर्शिका’ के तहत यह सुनिश्चित किया है कि सभी शिक्षक गृह कार्य और कक्षा कार्य के मूल्यांकन के लिए लाल पेन का इस्तेमाल करेंगे, ताकि छात्र शिक्षकों द्वारा किए गए सुधार, टिप्पणियों और सुझावों को आसानी से पहचान सकें।
इधर, ताजा खबर यह है कि बिहार के विद्यालयों के नाम से अब जाति सूचक शब्द हटाए जायेंगे। वैसे सभी विद्यालय जिनके नाम में हरिजन शब्द जुड़े हुए हैं, हटाए जाएंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि पहले भी विभाग की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं। अब विभाग इस मामले पर सख्त है।
उन्होंने बताया कि इसकी जगह वहां पर अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग होगा। यही नहीं, किसी भी स्कूल में किसी तरह के जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
पिछले दिनों अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ ने भी सरकार को शिकायत की थी। इसमें ऐसे नाम के उपयोग वाले विद्यालय की जानकारी दी गई थी। निदेशक ने कहा है कि ऐसे सभी विद्यालयों के नाम से हरिजन शब्द हटाकर अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग कर नये सिरे से नाम निर्धारण करना सुनिश्चित किया जाए।