पटना | देशज टाइम्स। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा मामला पटना जिले के बिक्रम अंचल से सामने आया है, जहां राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए निगरानी ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
भूमि विवाद में दखल दिलाने के बदले मांगी थी रिश्वत
अराप गांव निवासी परिवादी रवि शंकर कुमार ने 16 अप्रैल को बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार ने जमीन पर दखल दिलाने की रिपोर्ट देने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी ब्यूरो ने आधिकारिक जाल बिछाया।
धावा दल ने रंगेहाथ दबोचा
सत्यापन के बाद मामला सही पाए जाने पर ब्यूरो की डीएसपी अभिजीत कौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन हुआ। टीम ने बिक्रम अंचल के आरटीएस भवन में कार्रवाई करते हुए सोनू कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
भ्रष्टाचार पर सख्ती: निगरानी ब्यूरो की पैनी नजर
बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहा है।इस साल अब तक दर्जनों मामलों में रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।